किंजर कुर्था मोड़ स्थित एनएच 33 पर हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति
किंजर, एक संवाददाता।वहीं इस पथ में ऑटो बेलोरो पिकअप भान दस बारह चक्का ट्रकों यात्री बसों की संख्या भी काफी बढ़ गई है

किंजर, एक संवाददाता। किंजर कुर्था मोड़ स्थित एनएच 33 और एसएच 69 के मुहाने पर इधर कई दिनों से जाम की स्थिति बनी रहती है मालूम हो कि इधर कई माह से इस पथ में बड़े-बड़े माल वाहक 18 चक 22 चक्का डंपर लोरी आदि ट्रैकों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है वहीं इस पथ में ऑटो बेलोरो पिकअप भान दस बारह चक्का ट्रकों यात्री बसों की संख्या भी काफी बढ़ गई है वही ट्रैक्टर भी बालू भवन निर्माण सामग्री ईट गिट्टी लोड कर आवागमन करते रहता है किंजर कुर्था मोड पर जाम लग जाना आम बात हो गई है इस पथ से जब कोई वीआईपी मूवमेंट होता है तो स्थानीय पुलिस सक्रिय हो जाती है जब वीआईपी की गाड़ियां चली जाती है तब पुलिस अपना दायित्व से इतिश्री कर लेती है कभी-कभी तो जाम के कारण बीमार व्यक्ति भी फस जाते हैं वहीं अग्निशमन वाहन आतुर वाहन भी देर तक फंसी रह जाती है इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण प्रोफेसर नरेंद्र सिंह चुन्नू टाटा कंपनी के अवकाश प्राप्त सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से किंजर कुर्था मोड पर सुबह से शाम तक होमगार्ड जवान की ड्यूटी लगाने की मांग की है ताकि जाम से निजात आमजनों को मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।