आंगनबाड़ी केंद्रों पर पारंपरिक रीति से हुआ गोद भराई कार्यक्रम
कलेर निज संवाददाता।गीत-संगीत और पारंपरिक रस्मों के साथ गोद भराई की गई। महिलाओं को पौष्टिक आहार और उपहार भी दिए गए।

कलेर निज संवाददाता। कलेर प्रखंड के पहाड़पुर, नाथ खरसा, बेलाव, कलेर और वलीदाद सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और पर्यवेक्षक शामिल हुए। गर्भवती महिलाओं के लिए यह आयोजन खास रहा। गीत-संगीत और पारंपरिक रस्मों के साथ गोद भराई की गई। महिलाओं को पौष्टिक आहार और उपहार भी दिए गए। आईसीडीएस की सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पौष्टिक आहार दिया जाता है। इस दौरान महिलाओं को पोषण से जुड़ी जानकारी दी गई। उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई।गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने इस आयोजन की सराहना की। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करते हैं। फोटो- 07 अप्रैल अरवल- 09 कैप्शन- अरवल स्थित एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोदभराई कार्यक्रम में शामिल सहायिका, पर्यवेक्षक व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।