पर्यटन विभाग ने दरगाह कमेटी को सौंपा निर्मित भवन
बीबी कमाल दरगाह का नवनिर्मित भवन अब दरगाह कमेटी को सौंपा गया। स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद पर्यटन मंत्री ने हस्तांतरण प्रक्रिया को तेज किया। भवन के...
नवनिर्मित भवन को नहीं सौंपे जाने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को विवश थे ज़ायरीन हिन्दुस्तान की खबर पर विधान सभा में उठाया गया था मामला हिन्दुस्तान असर काको, निज संवाददाता पर्यटन विभाग ने आखिरकार बीबी कमाल दरगाह के नवनिर्मित भवन को दरगाह कमेटी को सौंप दिया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि करोड़ों से निर्मित भवन का लाभ जायरियों को नहीं मिल रहा है। इसके बाद इस मामले को स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव द्वारा विधान सभा में मामला उठाया गया था। विधायक के प्रयास के बाद बीबी कमाल दरगाह के नवनिर्मित भवन की कुंजी आखिरकार दरगाह कमेटी के सज्जादानशीन सैयद शाह सदरुद्दीन अहमद को सौंप दिया गया। विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दरगाह में भवन का निर्माण कराया गया था। जिसमें अतीथि शाला, विश्राम गृह और 13 दुकानें शामिल हैं। लेकिन निर्माण होने के बाद यह बंद पड़ा था। इस संबंध में विधायक के निजी सचिव सन्तोष केशरी ने बताया कि पर्यटन विभाग ने सज्जादानशीन को औपचारिक रूप भवन की कुंजी सौंपते हुए इसके प्रबंधन और संचालन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी है। विदित हो कि नवनिर्मित भवन को पर्यटन विभाग द्वारा नहीं सौंपे जाने के कारण एक ओर जहां ज़ायरीन दरगाह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश थे तो दुकानों के बन्द रहने से वक़्फ़ कमिटी को भी प्रत्येक वर्ष लाखों की क्षति हो रही थी। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए विधायक रामबली सिंह यादव ने वर्षों से लंबित इस मुद्दे को सरकार और पर्यटन विभाग के समक्ष सदन में मजबूती से उठाया। इसके बाद पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया को 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिया था। विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि वर्षों से बंद पड़े इस भवन को अब उसके सही उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि सज्जादानशीन की अध्यक्षता में गठित दरगाह कमिटी के नेतृत्व में इस भवन का प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा। इससे स्थानीय व्यापारियों, श्रद्धालुओं और धार्मिक पर्यटन को भी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।