Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTop Ranks Achieved by Students of Maanas School in Math and Science Competitions

मानस विद्यालय के छात्रों का रामानुजन टैलेण्ट मैथ एवं विज्ञान में उत्कृष्टतम प्रदर्शन

जहानाबाद, निज संवाददाता।दशवीं के छात्र सक्षम राज को तीसरा, हिमान्शु को चौथा, सैयान रजा को छठा, शिवम को आठवां स्थान मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज संवाददाता। मानस विद्यालय के छात्रों का रामानुजन टैलेण्ट मैथ्स एवं सर सीवी रमण टैलेण्ट विज्ञान में प्रथम रैंक 01 से लेकर 10 तक चयन हुआ है। दिव्या कुमारी को जिला स्तरीय प्रथम, सक्षम राज को तीसरा, सलोनी भारती को पांचवां, सुहाना को छठा के अलावा तसकीन, एकराम, श्रेया ने भी बेहतरीन स्थान प्राप्त किया। दशवीं के छात्र सक्षम राज को तीसरा, हिमान्शु को चौथा, सैयान रजा को छठा, शिवम को आठवां स्थान मिला। चुन्नु, उत्तम, नन्दिनी, रानु इत्यादि छात्रों का रैंक भी 01 से 10 के अन्दर ही था। इस अवसर पर चेयरमैन डा नवल किशोर ने अभिभावकों को सलाह दिया कि बच्चों से बडों जैसी उम्मीदें न रखें। उन्हें वक्त दें। निदेशक अभिषेक आनन्द ने छात्रों एवं अभिभावकों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गुणवत्ता, मात्रा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आत्मविश्वास जरूरी है लेकिन सपने पूरे करने के लिए जिद्दी भी होना होगा। प्राचार्य नीरज कौशिक ने छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें