Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsThird Phase PACS Elections in Faridpur on November 29 Voting Preparations Underway

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव का प्रचार थमा , मतदान कल

रतनी फरीदपुर, निज संवाददाता सभी मतदान केंद्र पर स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराने के लिए बैलेट बॉक्स और अन्य चुनाव सामग्रियां लेकर मतदान कर्मी रवाना हो चुके हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 27 Nov 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

रतनी फरीदपुर, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में तीसरे चरण में पैक्स चुनाव का मतदान 29 नवंबर को होना है। बुधवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क साधने और उन्हें रिझाने में जुट गए हैं। सभी मतदान केंद्र पर स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराने के लिए बैलेट बॉक्स और अन्य चुनाव सामग्रियां लेकर मतदान कर्मी रवाना हो चुके हैं। शेष बचे मतदान कर्मी को गुरुवार को बैलेट बॉक्स और अन्य सामग्रियां वितरण किया जाएगा । शुक्रवार को सुबह 7 से शाम 4 तक वोट डाले जाएंगे । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि सेसंबा पंचायत से बुधवार को बैजनाथ कुमार ने पुराने पैक्स अध्यक्ष के सपोर्ट कर दिया है। शेष बचे उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। चुनाव के बाद 30 नवंबर को मतगणना होगी। वज्रगृह शकूराबाद आदर्श मध्य विद्यालय में बनाया गया है। वज्र गृह को सुरक्षा को देखते हुए निरीक्षण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें