सीपीएम के घोसी लोकल कमेटी के सचिव बने शत्रुघ्न
घोसी, निज़ संवाददाता। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर पार्टी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार स्थित निजी सभागार में शनिवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का तीसरा सम्मेलन हुआ। इस मौके पर लोकल कमेटी का चुनाव कराया गया, जिसमें 13 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी में शत्रुघ्न प्रसाद को लोकल कमेटी का सचिव चुना गया। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर पार्टी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद के द्वारा झंडो तोलन के साथ सम्मेलन की शुरुआत की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर सभा की अध्यक्षता दिलीप कुमार और संचालन बुद्धेश पासवान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के विकास के साथ-साथ वर्तमान सरकार केंद्र एवं राज्य के जन विरोधी नीतियों पर भी चर्चा की गई। जगदीश प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद समेत कई लोगों ने सम्मेलन को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।