विधुतकर्मी के कोरोना संक्रमित होते ही सहकर्मियों में मचा हड़कंप
विधुत वितरण के कार्यो को करने के लिए कोई भी कर्मी पावर स्टेशन के अंदर नही जा रहे थे।वहीं एसबीओ बटन पर कार्यरत अन्य दूसरे चालक कमलेश कुमार के आग्रह पर क्षेत्र के समाजसेवी सह होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ...
करपी। निज संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय स्थित खजूरी पावर सब स्टेशन में एक विधुतकर्मी के कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आते ही सहकर्मियों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार पावर सब स्टेशन के साथी सहकर्मी काफी भयभीत हो गए थे। विधुत वितरण के कार्यो को करने के लिए कोई भी कर्मी पावर स्टेशन के अंदर नही जा रहे थे। वहीं एसबीओ बटन पर कार्यरत अन्य दूसरे चालक कमलेश कुमार के आग्रह पर क्षेत्र के समाजसेवी सह होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित के द्वारा पूरे पावर सब स्टेशन को सेनेटाइज किया। साथ ही समाजसेवी के द्वारा सभी विधुतकर्मियों को संक्रमण से बचाव एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाएं मुफ्त दी गई। इसके पूर्व एक कर्मी के संक्रमित होने की सूचना सुनकर कोई भी अन्यकर्मी पावर स्टेशन में लगे कोई भी सुरक्षा अथवा जरूरी उपकरण एवं वितरण से सम्बंधित बटन या स्विच नही छू रहे थे।हालांकि सेनेटाइजेशन के बाद पावर स्टेशन की स्थिति काफी सामान्य दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।