Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsThe man was injured after beating the thief and beaten up Patna Refer

चोर का हल्ला कर युवक को पीटकर किया घायल, पटना रेफर

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि पिटाई से घायल युवक निरंजन कुमार शहर के ही टेनी विगहा का निवासी बताया जाता है। इस संबंध में मदारपुर निवासी सोनू चौधरी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 19 March 2021 10:11 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

शहर के मदारपुर मोहल्ला में चोर- चोर का हल्ला कर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। पिटाई से घायल युवक निरंजन कुमार शहर के ही टेनी विगहा का निवासी बताया जाता है। इस संबंध में मदारपुर निवासी सोनू चौधरी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि भूषण ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गुरुवार की मध्यरात्रि उनका परिवार घर में सो रहा था। अचानक खटखटाहट की आवाज सुनकर उन्हें यह आभास हुआ कि उनके घर में कुछ चोर घुसे हुए हैं। जब उन्होंने हल्ला किया तो कुछ लोग कूदकर भाग गए, जबकि एक निरंजन कुमार को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें