Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTejashwi Yadav to Attend Workers Meeting in Jehanabad Bihar

तेजस्वी यादव आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद, तैयारी पूरी

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि।जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी - अपनी बातें खुलकर रखेंगे। जहानाबाद शहर के जाफरगंज इलाके में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी पूरी की गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 14 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को जहानाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान जहानाबाद के अलावा अरवल जिले के राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी - अपनी बातें खुलकर रखेंगे। जहानाबाद शहर के जाफरगंज इलाके में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी पूरी की गई है। राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन ने मंगलवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही देर शाम तक उनके नेता जहानाबाद पहुंचेंगे और सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को करीब 12 बजे से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को पास निर्गत किया गया है। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जगह - जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें