विकास के लिए शिक्षा जरूरी: तेजस्वी
मखदुमपुर, निज संवाददाता इसमें पुस्तकालय महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय के निर्माण होने से लोगों को अच्छी किताबें पढ़ने को मिलेगा इसे छात्रों के साथ हम लोगों को भी लाभ...
मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड के धरनई मे अंबेडकर पुस्तकालय भवन का उदधाटन नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के लिए शिक्षा का प्रचार प्रसार आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही समाज के गरीब वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सकता है। इसमें पुस्तकालय महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय के निर्माण होने से लोगों को अच्छी किताबें पढ़ने को मिलेगा इसे छात्रों के साथ हम लोगों को भी लाभ होगा। घर पर रहकर भी लोग पढ सकते हैं। पुस्तकालय का निर्माण विधायक विकास निधि राशि से करीब 13 लाख रुपए की लागत की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक सतीश दास ने कहा कि मेरी प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है। इसीलिए प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इस मौके पर सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव, राज सभा सांसद संजय यादव, साइन तारीक ,आभा रानी, शक्ति यादव, समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे । फोटो- 15 जनवरी जेहाना- 09 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के धरनई गांव में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करते नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।