धान के बोरे की चोरी करते दो नाबालिग पकड़ाये
कुर्था, एक संवाददाता।जिसके बाद बारा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में कुर्था थाने में लिखित आवेदन दिया है।
कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थानाक्षेत्र के बारा कुर्था बधार में रखे किसान धर्मेन्द्र कुमार के धान का बोरा चोरी करते मंगलवार की रात दो नाबालिग लड़के को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करने पर दोनों नाबालिग लड़के को छोड़ दिया गया। जिसके बाद बारा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में कुर्था थाने में लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि मंगलवार की रात करीब 7.00 बजे दो लड़का मेरे खेत में से धान के दो बोरी माथे पर लिए हुए भागा जा रहा था। जब मैने देखा तो उसे दौड़कर पकड़ लिया और पूछताछ करने लगा तो इस दौरान उसने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों का कहना था कि स्कूल के प्रिसिपल के कहने पर हमलोग स्कूल से निकलकर इस तरह की करतूत किए हैं। जब और पूछताछ किया तो दोनों लड़का यह भी कबुल किया कि पहले भी हमलोग प्रिंसिपल के कहने पर तीन मोटर तथा लोहे का छड़, सरकारी नहर का गेट आदि भी चोरी किये हैं। इस दौरान जब उसके अभिभावक आये तो मारने पीटने पर हमलोग पर उत्तारू हो गए। तब हम डायल 112 नंबर पर कॉल कर सहायता लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।