सरकार की ट्रांसफर प्रक्रिया के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन
अरवल, निज संवाददाता। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए नई नियुक्ति पत्र निर्गत करना व पदस्थापित विद्यालय से त्यागपत्र देकर वितरण पत्र लेकर नए विद्यालय में योगदान करा जिला...
अरवल, निज संवाददाता। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक परिसर अरवल से भगत सिंह चौक अरवल तक विराट मसाला जुलूस एवं कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ सैकड़ों शिक्षक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मसाल जुलूस का नेतृत्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए नई नियुक्ति पत्र निर्गत करना व पदस्थापित विद्यालय से त्यागपत्र देकर वितरण पत्र लेकर नए विद्यालय में योगदान करा जिला बदर करने की साजिश सरकार द्वारा रची जा रही है। हम सभी तमाम शिक्षक साथी नई नियुक्ति पत्र नहीं लेने का विरोध मसाल जुलूस के माध्यम से कर रहे हैं और हम सभी नई नियुक्ति पत्र नहीं लेने का संकल्प लिया है। सरकार के शिक्षा विभाग मनमाने ढंग से पुराने नियमों को निरस्त कर हम शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए बार- बार नए नियम बनाने की प्रक्रिया कर रही है। इस नियम के विरोध में हम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एकजुट होकर सरकार पुरजोर विरोध करेंगे। वर्तमान में स्कूल के समय सारणी परिवर्तन माननीय मुख्यमंत्री के विधान मंडल में घोषणा के बावजूद भी नहीं होना शिक्षा विभाग की तानाशाही दर्शाता है। शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 10 अनुमंडल का ऑप्शन मांगना मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है। जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास किए हैं उन्हें जिले से बाहर करने की साजिश की जा रही है जो अन्याय पूर्ण है। इस मौके पर अरविंद कुमार, डॉ मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार राय, मोहम्मद कादरी, आसिफ अली, धनंजय राय, पनदेव कुमार आदि शिक्षक नेता ने कार्यक्रम को संबोधन किया। फोटो-19 नवम्बर अरवल-09 कैप्शन-अरवल शहर में प्रदर्शन करते शिक्षक संघ के सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।