सामुदायिक किचेन में सफाई और सामाजिक दूरी का रखें ख्याल
जहानाबाद। निज संवाददाता उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सामाजिक दूरी के अनुपालन के लिए बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें तथा दो-दो गज की दूरी पर गोला बनायें। इससे भोजन करने आए लोगों...
जहानाबाद। निज संवाददाता
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के बस स्टैंड में संचालित सामुदायिक रसोई घर का निरीक्षण किया। उन्होंने खाने की गुणवत्ता के बारे में वहां भोजन करने आए लोगों से जानकारी प्राप्त की तथा स्वयं भी रसोई घर में बनने वाले खाद्यान्न तथा साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सामाजिक दूरी के अनुपालन के लिए बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें तथा दो-दो गज की दूरी पर गोला बनायें। इससे भोजन करने आए लोगों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन हो सकेगा। यहां आये व्यक्तियों के लिए सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने रसोई घर बभना, पुराना नगर परिषद कार्यालय एवं जाफरगंज मे भी भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाया गया।
फोटो-16 मई जेहाना-13
कैप्शन-बस स्टैंड में संचालित सामुदायिक किचेन की व्यवस्था का रविवार को निरीक्षण करते डीएम।
इनसेट
सामुदायिक किचेन में समय से परोसें भोजन
अरवल। निज संवाददाता
उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार एवं गोपनीय प्रभारी राजेश रंजन ने बालिका विद्यालय में संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि जितने भी गरीब असहाय लोग आते हैं उन्हें आदर के साथ भोजन कराएं। समय से भोजन की उपलब्धता हो जानी चाहिए। समुदायिक किचेन पर तैनात पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति बिना खाना खाए वापस नहीं जाना चाहिए, इसका सभी तैनात पदाधिकारी व कर्मी ख्याल रखें। उन्होंने सदर अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि समुदायिक किचन के अगल-बगल पूरी साफ सफाई नगर परिषद से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय पर सामुदायिक किचन का संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि गरीबों को भोजन की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इस मौके पर सदर अंचल अधिकारी अवधेश कुमार नेपाली के अलावा शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।