आवास योजना के पात्र लाभुकों का सर्वे करें , बिचौलियों से रहें सावधान
गांवों में घुम-घुम कर लोगों से जानकारी प्राप्त कर रहे पदाधिकारी प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास से वंचित लोगों का सर्वे कार्य चल रहा है।
गांवों में घुम-घुम कर लोगों से जानकारी प्राप्त कर रहे पदाधिकारी स्वच्छता अभियान का भी किया जा रहा पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास से वंचित लोगों का सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे कार्य का बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कुछ गांव में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में हुए चाढ़ गांव के महादलित टोला में पहुंचे। लोगों ने बताया कि यहां 60 परिवारों को पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था जिसकी स्थिति काफी जीर्ण हो चुकी है। इसके अलावे बहुत से लोग आवास से वंचित हैं। इस पर बीडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी पात्र लोगों का चयन किया जाएगा इसके लिए आवश्यक कागजात तैयार करें। आवास योजना के लाभुकको बिचौलियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई। इस कार्य के लिए किसी को पैसा ना दें। आवास सहायक को एवं पंचायत सचिव को उचित लाभुक की पहचान कर सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने स्वच्छता कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से स्वच्छता के बारे में जानकारी लिया। कचरा उठाव के बारे में पूछताछ किया सभी लोगों को अपने आसपास साफ सुथरा रखने की अपील किया गया। सफाई कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया तथा समय पर सुविधा शुल्क जमा करने का ही निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त कुमरडीह, पश्चिमी सरेन और कोहरा में निर्माणाधीन डब्लू पीयू का भी निरीक्षण किया गया। सभी का निर्माण यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अनिल कुमार, पंचायत सचिव, आवास सहायक एवं पंचायत के स्थानीय मुखिया लोग उपस्थित थे। फोटो- 18 जनवरी जेहाना- 19 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के चांढ गांव में लोगों से मिल समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते बीडीओ मृत्यंुजय कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।