Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादSurvey for 153 km Road Under Chief Minister s Rural Road Upgrade Scheme to be Completed in 10 Days

125 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू

दस दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा होने की उम्मीद , ग्रामीण कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत लगभग 153 किलोमीटर लंबाई में रोड बनाने के लिए 125 सड़कों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 23 Nov 2024 09:43 PM
share Share

दस दिनों के अंदर सर्वे का काम पूरा होने की उम्मीद मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से लगभग 153 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा कायाकल्प -सर्वे का काम समाप्त होते ही विभाग को भेजा जाएगा प्रस्ताव अरवल, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत लगभग 153 किलोमीटर लंबाई में रोड बनाने के लिए 125 सड़कों के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे का काम 10 दिन के अंदर पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल के मुताबिक अरवल प्रखंड में 31 सड़क की लंबाई 38.320 किलोमीटर, कलेर प्रखंड में18 सड़क की लंबाई 26.370 किलोमीटर, करपी प्रखंड में 30 सड़क की लंबाई 34.290 किलोमीटर, कुर्था प्रखंड में 32 रोड की लंबाई 33.520 किलोमीटर तथा बंसी प्रखंड के 14 सड़क मिलाकर लगभग 21 किलोमीटर लंबाई में सड़क का निर्माण करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम लागू किया गया है। इसको लेकर जिले में 125 सड़क की कुल लंबाई 152.510 किलोमीटर में निर्माण करने के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है। एक हफ्ता के अंदर सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। सर्वे का काम पूरा होते ही विभाग को डीपीआर ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में एसएच 68 बेलखारा रोड सुखी बिगहा से खोखरी मुख्य नहर तक, अरवल काली मंदिर से एसएफसी तक, महुअरी से दरवेशपुर तक, बहादुरपुर से मखदुमपुर तक भदासी फखरपुर भीमपुर खपुरा तक, अरवल बस स्टैंड से पुरानी अरवल डॉक्टर नासिर के घर तक, चौरम रोड से सरौति गांव तक मिर्जा बिगहा से वलीदाद एवं परासी से रामलगन बिगहा तक सर्वे का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में सभी प्रखंड मिलाकर 125 ग्रामीण सड़कों का सर्वे का काम शुरू है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। फोटो-23 नवम्बर अरवल-11 कैप्शन-पुरानी अरवल से बैदराबाद जाने वाली सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें