Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSuresh Prasad Vidyarthi s 19th Death Anniversary Commemorated with Resolve Meeting

केन्द्र और राज्य सरकार पूंजीवाद के पोषक: जगदीश प्रसाद

सुरेश प्रसाद विद्यार्थी का शहादत दिवस संकल्प सभा के रूप में मना, संकल्प सभा के रूप में शहादत दिवस मनाया गया। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विद्यार्थी जी की विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 18 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

सुरेश प्रसाद विद्यार्थी का शहादत दिवस संकल्प सभा के रूप में मना करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में माकपा नेता सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संकल्प सभा के रूप में शहादत दिवस मनाया गया। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विद्यार्थी जी की विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । अध्यक्षता जिला सचिव एसएम सगीर ने की। इस मौके पर पार्टी के पूर्व राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ने कहा कि सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने हमेशा गरीबों के हकों के लिए अपनी आवाज बुलंद की । जहां कहीं भी पूंजीवादी व्यवस्था हावी हुई वहां सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने पहुंचकर इसका पुरजोर विरोध किया। इन्होंने कहा कि भले हीं आज विद्यार्थी जी हम लोगों के बीच नहीं हैं। लेकिन उनके विचार एवं उनके संघर्ष की कहानी हमारे दिल में आज भी जीवंत है। हम लोग उनके सपनों को पूरा करके ही दम लेंगे। इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य जगदीश प्रसाद ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूंजीवाद के पोषक हैं। दोनों ही सरकारें गरीबों के लिए नहीं बल्कि पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए इन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई चरम पर है। सांप्रदायिकता का बोलबाला है। धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। सिर्फ शासन में बने रहने के लिए मोदी सरकार हर हथकंडा अपनाने में लगी हुई है। इसके पूर्व बस स्टैंड में स्थित स्मारक पर झंडो तोलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प सभा की शुरुआत की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के बैजनाथ सिंह, भाकपा माले के मिथिलेश यादव, जिला सचिव मंडल के सदस्य विजय प्रसाद, पंकज कुमार ,राम प्रसाद पासवान ,शैलेंद्र विद्यार्थी समेत अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी। फोटो- 18 जनवरी अरवल- 02 कैप्शन- करपी प्रखंड कार्यालय के समीप बस स्टैंड में माकपा नेता सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की पुण्यतिथि समारोह में शामिल नेता व कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें