मगध के अनरसा की खुशबू पूरे बिहार में फैलेगी -पेज चार का फ्लायर
सुधा की गया इकाई ने शुरू किया अनरसा बनाना , मगध के लोकप्रिय मिष्ठान में शामिल अनरसा की खुशबू पूरे बिहार के अलावा देश के कई राज्यों में भी फैलेगी।
सुधा की गया इकाई ने शुरू किया अनरसा बनाना जिले में डीएम ने सुधा के अनरसा का किया शुभारंभ जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मगध के लोकप्रिय मिष्ठान में शामिल अनरसा की खुशबू पूरे बिहार के अलावा देश के कई राज्यों में भी फैलेगी। बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन लिमिटेड की गया इकाई ने भी अनरसा बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले में सुधा के अनरसा की लॉन्चिंग डीएम अलंकृता पांडे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुधा की विश्वसनीयता ग्राहकों में लगातार बढ़ रही है। अनरसा मगध में काफी लोकप्रिय मिष्ठान है। इसकी लोकप्रियता का फायदा मिलावट खोर उठा रहे थे। सुधा ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए अनरसा बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुधा के अन्य उत्पादों की तरह अनरसा भी उपभोक्ताओं की उम्मीद पर खराब उतरेगा। उल्लेखनीय है कि मगध क्षेत्र में अनरसा काफी लोकप्रिय है। खासकर सावन के महीने में अनरसा की रिकॉर्ड बिक्री होती है। इस संबंध में मगध मिल्क यूनियन के प्रबंध निदेशक ज्ञान शंकर ने बताया कि सुधा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। बेहतर गुणवत्ता के साथ अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं के बीच उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर करते रहेगी। उन्होंने कहा कि सुधा के अनरसा में शुद्ध खोवा और शुद्ध घी का प्रयोग हुआ है। अनरसा की मार्केटिंग कंफेड के प्रोडक्ट मार्केटिंग सेल के जरिए पूरे बिहार में होगा। इसके अलावा बिहार के बाहर जिन राज्यों में सुधा की मार्केटिंग होती है, वहां के मार्केट में भी सुधा का अनरसा उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि मगध मिल्क यूनियन शीघ्र ही गंगाजल भी उपभोक्ताओं के लिए अपने काउंटरो पर उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर वितरक अनिल कुमार, मगध मिल्क यूनियन के प्रतिनिधि पवन कुमार, वितरक प्रतिनिधि रजनीकांत, चंदन कुमार सहित कई लोगों उपस्थित थे। फोटो-14 दिसंबर जेहाना-01 कैप्शन-जिले में सुधा के अनरसा की लॉन्चिंग करते डीएम अलंकृता पांडे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।