15444 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक
हुलासगंज, निज संवाददाता।कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज ने 33 घर-घर जाने वाले दल, 6 ट्रांजिट टीम और एक मोबाइल टीम गठित की गई थी।
हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की देखरेख में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चला, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के कुल 15444 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज ने 33 घर-घर जाने वाले दल, 6 ट्रांजिट टीम और एक मोबाइल टीम गठित की गई थी। इन टीमों ने घर-घर जाकर, चौक-चौराहों और अन्य छूटे हुए स्थानों पर बच्चों को पोलियो दवा पिलाई। कार्यक्रम की निगरानी के लिए कुल 11 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए थे। यह अभियान बच्चों को पोलियो से बचाने और इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।