नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमय मौत
साथी छात्र का पार्थिव शरीर देखने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत एक वर्ष के लिए अरुणाचल प्रदेश में पढ़ाई करने गया था मृतक छात्र
साथी छात्र का पार्थिव शरीर देखने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र प्राचार्य के समझाने- बुझाने के बाद शांत हुए छात्र नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत एक वर्ष के लिए अरुणाचल प्रदेश में पढ़ाई करने गया था मृतक छात्र मखदुमपुर, निज संवाददाता। जिले के मखदुमपुर के मकपा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में रहस्यमय मौत होने की सूचना के बाद छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए। साथ ही अपने दोस्त के बॉडी को देखने की मांग करने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मठ निवासी छात्र करण कुमार बराबर रोड स्थित नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। हालांकि वह एक वर्ष के लिए अरुणाचल प्रदेश में पढ़ाई करने गया था। जहां अचानक गिरने से वह बेहोश हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार की शाम उक्त छात्र की मौत हो गयी। सोमवार को करण की मौत की सूचना जैसे ही मखदुमपुर स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचती है तो उसके दोस्तों का बुरा हाल हो गया। गमजदा और आक्रोशित होकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस संबंध में प्राचार्य अजीत नारायण शर्मा ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत बच्चों को बाहर के स्कूलों में भेजा जाता है। इस योजना के तहत एक साल के लिए दूसरे विद्यालय या दूसरे राज्य में भेज कर वहां के संस्कृति के बारे में बच्चे जानकारी लेते हैं। इसके तहत करण कुमार को भी अरुणाचल प्रदेश नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गयी है। इस सूचना से आहत होकर उनके साथी खाना नहीं खा रहे थे जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया और बच्चों को खाना खिलाया गया है। फोटो 02 दिसंबर जेहाना-03 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।