Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStudents cannot proceed through the Rattamar system - for page six

रट्टामार पद्धति से आगे नहीं बढ़ सकते छात्र -पेज छह के िलए

जहानाबाद। नगर संवाददाता उन्होंने अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों की प्रगति की जानकारी दी। निदेशक ने कहा कि रट्टामार पद्धति से मैट्रिक और इंटर तो पास किया जा सकता है, लेकिन इससे विद्यार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 26 March 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद। नगर संवाददाता

मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद और मखदुमपुर, हुलासगंज और दक्षिणी में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल के प्रकाशन के मौके पर शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह हुआ। समारोह सह कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के निदेशक निशांत रंजन ने किया। उन्होंने अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों की प्रगति की जानकारी दी। निदेशक ने कहा कि रट्टामार पद्धति से मैट्रिक और इंटर तो पास किया जा सकता है, लेकिन इससे विद्यार्थी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते। विषय की गहराई को समझना हो। उन्होंने स्व अध्याय और बड़े सपने देखने तथा उसे पूरा करने के लिए मेहनत पर बल दिया। ग्रुप के सचिव डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने अभिभावकों से अपने बच्चों के दैनिक गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की। मौके पर अनिमेश पांडेय, विनीत, प्रिया कुमारी, हर्षराज, सीमा कुमारी, आस्था, तनुजा, पलक सिन्हा, सुप्रिया सागर, अनुभव, रंजीत, राजप्रियदर्शी समेत अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

फोटो-26 मार्च जेहाना-18

कैप्शन-शहर के मानस इंटरनेशनल स्कूल शुक्रवार को बच्चों को परीक्षा की जानकारी देते निदेशक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें