Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStudent Protest Against Corruption at Magadh University Led by AISA

छात्राओं से लिया गया अवैध शुल्क होगा वापस

अरवल, निज संवाददाता।10 दिसंबर को मगध विश्वविद्यायल का घेराबंदी की गई थी। गगनभेदी नारों के साथ दर्जनों छात्रों ने विवि. में मार्च निकाला सभी वर्ग के छात्रों का सत्र 2024-28 में मेघा सूची आधारित नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज संवाददाता। आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि मगध विश्वविद्यायल के कुलपति ने छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने व कैम्पस में भ्रष्टाचार के खिलाफ आइसा के आंदोलन के दवाब में सख्त करवाई गइ है। आने वाले दिनों में भी आइसा विवि. के अंदर अन्य छात्रहित की समस्याओं को लेकर इसी तरह अगली कतारों में रहेगा। 10 दिसंबर को मगध विश्वविद्यायल का घेराबंदी की गई थी। गगनभेदी नारों के साथ दर्जनों छात्रों ने विवि. में मार्च निकाला सभी वर्ग के छात्रों का सत्र 2024-28 में मेघा सूची आधारित नामांकन व रजिस्ट्रेशन करने की गारंटी करने सहित अन्य मांगों पर कुलपति को ज्ञापन दिया था। विदित हो कि आइसा आंदोलन पर कुलपति ने 11 दिसंबर को एसबीएएन कॉलेज में होने वाले मिड सेमेस्टर को रद्द कराया, 19 दिसंबर को महाविद्यालय कैम्पस को स्थगित किया गया। साथ ही सभी कर्मचारी व अधिकारी सहित प्राचार्य को मगध विश्वविद्यायल बुलाया गया। इसमें आइसा के पांच प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे। इस मजबूत संघर्ष के आंदोलन में भाकपा-माले कुर्था प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार, अरवल सचिव जितेंद्र कुमार, आरवाईए नेता नीतीश कुमार, बिरवल कुमार एसबीएएन महाविद्यालय की छात्रा रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, गौरव कुमार, शिव कुमार, प्रेम कुमार, निक्की कुमारी आइसा के सैकड़ो छात्र-नेताएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें