एसएन सिन्हा कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन
गया कॉलेज गया और एसएन सिन्हा कॉलेज को संयुक्त रुप से मिला स्ट्रांग मैन का खिताब , मगध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार...
गया कॉलेज गया और एसएन सिन्हा कॉलेज को संयुक्त रुप से मिला स्ट्रांग मैन का खिताब अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता मगध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को एसएन सिन्हा कॉलेज में किया गया। इस अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों के 545 प्रतिभागी शामिल हुए। पूरे प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक मेजबान एसएन सिन्हा कॉलेज ने प्राप्त किया। एसएन सिन्हा कॉलेज ने कुल 45 पदक प्राप्त किया। एसएन सिन्हा कॉलेज ने पुरुष और महिला वर्ग दोनों कैटेगरी में बेस्ट लिफ्टर का अवॉर्ड जीता। स्ट्रांग मैन का खिताब गया कॉलेज गया और एसएन सिन्हा कॉलेज ने जीता। ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी पर भी एसएन सिन्हा कॉलेज ने कब्जा जमाया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ हम (से.) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह, महाविद्यालय के वित्तेक्षक एवं प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सुबोध कुमार झा एवं बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दोपहर बाद स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार रजक, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपेंद्र कुमार, समाजसेवी एवं वरीय राजद नेता धर्मपाल यादव एवं कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सुबोध कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर विधायक सुदय यादव ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर ही नहीं बल्कि मस्तिष्क भी तेज होता है। साथ ही एक बेहतर समाज का निर्माण होता है। विधायक ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना' की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर खेलों में रोजगार के अवसर भी भुनाने चाहिए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. कविंद्र भगत, पीटीआई गिरिजेश कुमार उर्फ़ मनीष, श्री देवव्रत, राजीव नयन, ब्रजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह की महत्वपूर्ण उपस्थित रही। फोटो-06 दिसंबर जेहाना-19 कैप्शन-शहर स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ी कप व शील्ड के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।