Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStrike Disrupts Cleaning at Ghosi Referral Hospital Trash Piles Up

घोसी रेफरल अस्पताल के स्वच्छता कर्मी गए हड़ताल पर

सफाई कार्य हुआ बाधित, अस्पताल में गंदगी का लगा अंबार, सफाई कार्य बाधित होने के कारण अस्पताल में जगह-जगह कचरो का अंबार हो गया। मेडिकल कचरा अस्पताल में जगह-जगह पसरा दिखाई पड़ रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 5 Jan 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on

सफाई कार्य हुआ बाधित, अस्पताल में गंदगी का लगा अंबार घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल गोड़सर में रविवार को स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल में सफाई कार्य बाधित हो गया। सफाई कार्य बाधित होने के कारण अस्पताल में जगह-जगह कचरो का अंबार हो गया। मेडिकल कचरा अस्पताल में जगह-जगह पसरा दिखाई पड़ रहा था। इस सिलसिले में स्वच्छता कर्मियों का बताना है कि ठेकेदार के द्वारा वास्तविक मजदूरी नहीं दिए जाने के कारण वे लोग हड़ताल पर गए हैं। स्वच्छता कर्मियों का बताना था कि उनके 8 घंटे के मेहनत को लेकर सिर्फ 100 रुपये मजदूरी दिया जाता है जो जायज नहीं है। लोगों का बताना था कि 8 घंटे काम की मजदूरी कम से कम 300 रुपये दिया जाए ताकि हम लोगों का भी जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके। इस सिलसिले में चिकित्सक अनुज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण अस्पताल में साफ सफाई का कार्य बाधित है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। फोटो-05 जनवरी जेहाना-22 कैप्शन- घोसी रेफरल अस्पताल के बाहर अपनी एकजुटता दिखाते हड़ताल पर गए स्वच्छताकर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें