Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStreet Lights Lack in Ghosi Market Residents Depend on Shop Lights

घोसी में शाम होते ही सड़क पर छा जाता है अंधेरा

बाजार में स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था , घोसी नगर पंचायत को दर्जा प्राप्त किए लगभग 4 साल बीत चुके हैं। फिर भी इलाके में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
घोसी में शाम होते ही सड़क पर छा जाता है अंधेरा

बाजार में स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था दुकानों की रोशनी से ही सड़क पर होता है प्रकाश घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी नगर पंचायत को दर्जा प्राप्त किए लगभग 4 साल बीत चुके हैं। फिर भी इलाके में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। हालत यह है कि बाजार में सरकारी स्तर से एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है, जिसके कारण शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण बाजार से जरूरतमंद उपभोक्ता समय रहते ही अपने घरों की ओर पलायन कर जाते हैं ताकि उन्हें परेशानी ना हो। वहीं दुकानदारों का बताना है कि स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण ग्राहक शाम होते ही बाजार छोड़ देते हैं, जिसका खासा असर दुकानदारी पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह अपने दुकानों के आगे निजी लाइट लगाकर प्रकाश फैलाते हैं ताकि इसका फायदा और लोगों को मिल सके और बाजार देर शाम तक खुला रह सके। लेकिन ज्यादातर दुकानदारों के द्वारा ऐसा नहीं करने से बाजार के बाकी जगह पर अंधेरा रहता है। इस सिलसिले में वार्ड पार्षद सोनी देवी एवं रेणु देवी का बताना है कि स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को लाया गया था और इसे पारित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर आगे की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही नगर पंचायत के सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जगमगाएगा। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत के बोर्ड से स्ट्रीट लाइट को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और यह प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सर्वे का काम भी किया जा रहा है और कनीय अभियंता के टीएस के बाद टेंडर की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले दो महीना के अंदर घोसी नगर पंचायत की सभी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें