Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादStrategies Formulated for River Cleanliness in Jehanabad Meeting

बायो मेडिकल कचरे के उठाव में कोताही बरतने वाले एजेंसी पर होगी कार्रवाई

बैठक में नदियों की स्वच्छता को ले बनाई रणनीति, बैठक में नदियों की स्वच्छता को लेकर रणनीति बनाई गई। डीएम ने बायो मेडिकल कचरा उठाव के लिए संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया कि जिन इकाईयों से बायो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 23 Nov 2024 09:44 PM
share Share

बैठक में नदियों की स्वच्छता को ले बनाई रणनीति जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम धनंजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में नदियों की स्वच्छता को लेकर रणनीति बनाई गई। डीएम ने बायो मेडिकल कचरा उठाव के लिए संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया कि जिन इकाईयों से बायो मेडिकल कचरा का उठाव किया जा रहा है, वहां पर अनिवार्य रूप से लॉग बुक संधारण किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मेडिकल कचरे के उठाव करने वाली एजेंसी के लोग बुक का अनुश्रवण अनिवार्य रूप से करें और उसका प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराएं। यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पंजीकृत संस्थान की सूची जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित एजेंसी को मेडिकल कचरा को बेहतर तरीके से एकत्रित एवं उठाव के लिए अपनी तरफ से भी नियमित जांच करते हुए प्रतिवेदित करें। समिति द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, ड्रेनेज मैप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मनरेगा योजना से वृक्षारोपण, खुले में शौच से मुक्त, नदियों में अवैध खनन आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, जहानाबाद नगर क्षेत्र के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी की जा रही है। निर्देश दिया गया कि जब्त किए गए प्लास्टिक को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को भेजा जाए ताकि उसे प्रोसेस किया जा सके। नदी में संचारित होने वाले नाले के पानी को रोकने संबंधित कार्रवाई के लिए बुडको एवं नगर परिषद को निर्देश दिया गया। नगर क्षेत्र में निर्मित अथवा निर्माणधीन भवनों के ऊपर जल संचयन संरचनाओं के निर्माण का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। निर्मित अथवा निर्माणाधीन निजी भवन, कॉमर्शियल कंपलेक्स आदि पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के लिए जागरूक तथा प्रचार प्रसार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को उनके प्रखंड अंतर्गत आयोजित किए गए जल चौपाल तथा जनता से प्राप्त फीडबैक से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं आगामी जल चौपाल के आयोजन में जल संचयन का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। दरधा नदी किनारे बसे आम लोगों को नदी में कचरा न फेंकने को लेकर जीविका नेहरू युवा केन्द्र के सक्रिय सहयोग से जन जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीआरडीए के निदेशक कनिष्क कुमार सिंह एवं जिला गंगा समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। फोटो-23 नवम्बर जेहाना-05 कैप्शन-गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते प्रभारी डीएम धनंजय कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें