बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दें शिक्षक
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय परियोजनाओं का हुआ प्रस्तुतिकरण, बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण का आयोजन शनिवार को राज्य संपोषित बालिका...
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय परियोजनाओं का हुआ प्रस्तुतिकरण सदर प्रखंड से 25 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन, जिला स्तर पर शामिल होने का मिलेगा मौका जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण का आयोजन शनिवार को राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रश्मि रेखा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवी और प्राचार्या रेणु कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। प्रखंड स्तर के कार्यक्रमों में पूरे जिले में 800 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया जो एक रिकॉर्ड है। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा विद्यालय की प्राचार्या ने शॉल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। परियोजनाओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा, संयुक्त समन्वयक पंकज कुमार, शैक्षणिक समन्वयक डॉ. उदय शंकर मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र, विक्रम कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। जिला संयोजक ललित शंकर द्वारा बताया गया कि कुल 168 परियोजनाएं प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों से आयी थी, जिनमें चयनित 25 बाल वैज्ञानिक अपनी परियोजनाओं का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन साइंस फॉर सोसाइटी, बिहार द्वारा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।