Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादState-Level School Rugby Football Tournament Kicks Off in Arwal

रग्बी फुटबॉल: अरवल ने बेगूसराय को और पटना ने शेखपुर को हराया

चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता शुरू , शहर के गांधी मैदान में शनिवार को चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024-25 शुरू हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 23 Nov 2024 09:38 PM
share Share

चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता शुरू खगड़िया और दरभंगा, नालन्दा और मुजफ्फरपुर के बीच मैच बराबरी पर समाप्त हुआ मैच अरवल, निज प्रतिनिधि। शहर के गांधी मैदान में शनिवार को चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024-25 शुरू हुई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए अनुशासित रहने और खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले खेल मनोरंजन एवं स्वास्थ्य वर्द्धन के लिए खेला जाता था। वर्तमान में इसमें रोजगार की आपार सम्भावनायें है। अरवल जिला के अलावा बिहार के 17 जिले के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पहले दिन शनिवार को कुल नौ मैच हुए जिसमें खगड़िया और दरभंगा, नालन्दा और मुजफ्फरपुर का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। पटना ने शेखपुर को 35 अंक से मात दी। वहीं भोजपुर ने जमुई को 40 अंक से मात दी। अरवल के खिलाड़ियों ने बेगूसराय को 65 अंक से मात दी। उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, अनुमुंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश, ओएसडी दिलीप कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ सुनैना कुमारी, वरीय उप समाहत्र्ता ऋषिकेश तिवारी, अरवल जिला के प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक उपस्थित थे। फोटो-23 नवम्बर अरवल-17 कैप्शन-अरवल शहर स्थित गांधी मैदान में आयोजित रग्बी फुटबॉल मैच का उद्घाटन करते डीएम कुमार गौरव व अन्य। फोटो-23 नवम्बर अरवल-18 कैप्शन-अरवल गांधी मैदान में आयोजित रग्बी फुटबॉल मैच में भाग लेते खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें