सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल
कुर्था, एक संवाददाता। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने घायल युवकों को समुदायिक स्वस्थ केंद्र कुर्था भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने मरीज को बेहतर इलाज के...

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के निकट एसएच 69 सड़क पर तेज रफ़्तार में बाइक चला रहा एक युवक अनियंत्रित होकर बिजलीं के खंभे से टकराकर किनारे खाई में गिर गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक व साथ ही पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने घायल युवकों को समुदायिक स्वस्थ केंद्र कुर्था भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। वही दोनों घायलों की पहचान किंजर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अमरेश राम के पुत्र शशि रंजन कुमार व दूसरे युवक पुकारू नाम भूरा पिता बीरबल राम के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।