Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSpecial Development Camp for SC ST Families in Murari Panchayat

मिल्की टोला में विकास शिविर का हुआ आयोजन

करपी, निज संवाददाता। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक जयनंदन कुमार, टोला सेवक रामकुमार, विकास मित्र सुरेंद्र मांझी, सात निश्चय योजना के समन्वयक लव कुश कुमार, एएनएम गुड़िया कुमारी समेत अन्य सरकारी कर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 10 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
मिल्की टोला में विकास शिविर का हुआ आयोजन

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मुरारी पंचायत के मिल्की महादलित टोला में शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में महादलितो के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विस्तार से अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों को बताया गया। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक जयनंदन कुमार, टोला सेवक रामकुमार, विकास मित्र सुरेंद्र मांझी, सात निश्चय योजना के समन्वयक लव कुश कुमार, एएनएम गुड़िया कुमारी समेत अन्य सरकारी कर्मी उपस्थित थे। शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी में नामांकन, मनरेगा के जॉब कार्ड, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, श्रम कार्ड योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा, पेंशन योजना, चश्मा वितरण, हियरिंग किट, विकलांग साइकिल, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नाली गली योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन योजना समेत अन्य कई योजनाओं का आवेदन दलित महादलित परिवारों से लिया गया।

उपस्थित कर्मियों ने बताया कि सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हर दलित महा दलित के टोले में जाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुरारी पंचायत में 9 राजस्व गांव है, लगभग सभी गांव में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। सभी गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दलित महादलित परिवार के लोग अपनी समस्याओं को रखेंगे।उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें