आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल से चलेगा विशेष अभियान-
20 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जायेगा विशेष अभियान , जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी शेष बचे पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु...
20 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जायेगा विशेष अभियान जिले में 158181 पात्र लाभार्थियों का नहीं बना है आयुष्मान कार्ड अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी शेष बचे पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान 20 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जायेगा। इस विशेष अभियान में सभी राशन वितरण केंद्र, पंचायत सरकार भवन, सभी सरकारी अस्पताल, सभी प्रखंड कार्यालय एवं सभी थाना पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर नियुक्त किये जायेंगे। जिलाधिकारी कुमार गौरव ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि सभी पात्र लाभार्थी आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर के स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए किसी विशेष तकनीक की आवश्यकता नहीं है। विशेष अभियान के दौरान सभी राशन वितरण केंद्र एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी, नियुक्त किये गए है। उन्होंने बताया कि अब तक अरवल जिले में 313015 व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है एवं शेष 158181 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शेष है। इसके साथ ही वैसे सभी व्यक्ति जिनकी आयु 70 वर्ष से ज्यादा है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता है। आधार कार्ड के अनुसार उम्र 70 वर्ष पूरा होने पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। किसी प्रकार की दिक्कत या जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान के नंबर 9264471491 पर संपर्क कर सकते हैं। फोटो-18 नवम्बर अरवल-12 कैप्शन-अरवल कलेक्ट्रेट में आयुष्मान कार्ड को लेकर पीसी करते डीएम कुमार गौरव व एसपी राजेन्द्र कुमार भट्ट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।