माली की छात्रा ने पोस्टर मेकिंग में जीता तृतीय पुरस्कार
अरवल, निज प्रतिनिधि।बता दें कि यह कार्यक्रम पहले जिला स्तर पर आयोजित किया गया था।उक्त प्रतिभागियों की तीन पोस्टर प्रविष्टियां अपर समाहत्र्ता द्वारा चयनित करते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को...
अरवल, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा उच्च विद्यालयों में आयोजित पोस्टर/ पेंटिंग प्रतियोगिता, यूथ इन एक्शन बिल्डिंग रेजिलियंस में देश भर में तीसरा स्थान पाने पर सर्वोदय उच्च विद्यालय माली रामगढ़ की छात्रा सोनम कुमारी को केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सम्मानित किया। नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंत्री द्वारा उसे मोमेंटो के अलावा 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम पहले जिला स्तर पर आयोजित किया गया था। उक्त प्रतिभागियों की तीन पोस्टर प्रविष्टियां अपर समाहत्र्ता द्वारा चयनित करते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजा गया था। उक्त तीन प्रविष्टियों में सोनम कुमारी के पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा और देश भर में इसे तीसरे स्थान के लिए चयनित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।