सभी गरीबों को मिले शौचालय, तब जहानाबाद घोषित हो ओडीएफ प्लस
सभी गरीबों को मिले शौचालय, तब जहानाबाद घोषित हो ओडीएफ प्लससभी गरीबों को मिले शौचालय, तब जहानाबाद घोषित हो ओडीएफ प्लस
जहानाबाद। नगर परिषद द्वारा जहानाबाद शहर को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु एक निकाले गए विज्ञापन पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। वार्ड आठ के पार्षद पति श्री भारद्वाज ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक हर घर शौचालय योजना का लाभ सभी गरीबों को नही मिल पाया है। शौचालय हेतु अनेकों आवेदक को आवेदन करने के उपरांत भी कोई सहयोग नही मिला है जिस कारण लोग आज भी शौचालय से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस के सभी मानदंडों को पूरा करने वाला क्षेत्र पहले वार्ड सभा की बैठक में खुद को ओडीएफ प्लस घोषित करेगा। भारद्वाज ने बताया कि ओडीएफ प्लस वैसे क्षेत्र को किया जा सकता है जो खुले में शौच से मुक्त स्थिति को बनाए रखता है, उस क्षेत्र में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करता है तथा दृष्टिगत रूप से क्षेत्र पूरी तरह से स्वच्छ है। परन्तु, जहानाबाद शहरी क्षेत्र उपरोक्त किसी भी स्थिति को पूरा नही करता है। सिर्फ कागजों पर ओडीएफ प्लस घोषित करना समस्त नगरवासियों के साथ बेईमानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।