Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSevere Storm Disrupts Weddings in Hulasganj Power Outage for 12 Hours

हुलासगंज में आंधी पानी से रात भर बिजली आपूर्ति रही बाधित

हुलासगंज, निज संवाददाता 9 बजे रात के बाद अचानक बादल गरजने के साथ तेज हवा और झमाझम बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शादी विवाह के समारोह में खलल डाल दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 6 May 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज में आंधी पानी से रात भर बिजली आपूर्ति रही बाधित

हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात में आयी अचानक आंधी एवं बारिश ने जहां शादी विवाह समारोहों के लिए बनाए गये पंडालों पर जम कर कहर बरपाया। वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बारह घंटे तक ठप रही। 9 बजे रात के बाद अचानक बादल गरजने के साथ तेज हवा और झमाझम बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में शादी विवाह के समारोह में खलल डाल दी। बारिश के कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली पूरी तरह बाधित हो गई। इस संबंध में लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए युद्ध स्तर पर अमान परिवर्तन का काम किया गया था तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र में मेंटेनेंस के कार्य भी किया गया था।

लेकिन प्रत्येक वर्ष ऐसा देखा जाता है कि हल्की हवा के झोंके हो या फिर बूंदाबांदी अमान परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं होता है। हल्की बारिश होने पर बिजली आपूर्ति ठप होना स्वाभाविक है। लोगों ने बताया कि अमान परिवर्तन के लिए युद्ध स्तर पर विभिन्न एजेंसियों को अमान परिवर्तन का कार्य सौंपा गया था लेकिन एजेंसियों द्वारा कार्य में लापरवाही का ही नतीजा है कि हल्की बूंदाबांदी में भी बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है। अचानक आयी आंधी पानी का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव शादी विवाह के पंडालों पर देखा गया ।रघुनाथपुर गांव में भी बड़ी संख्या में लोग शादी विवाह में समारोह में आमंत्रित थे लेकिन आंधी पानी के मंजर के बाद लोगों को छुपने का भी जगह नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि खासकर के ऐसे समारोह पर बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आते हैं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था गांव में नहीं रहने के कारण लोग खेतों में वाहनों को खड़ी कर देते हैं लेकिन अचानक हुई बरसात से वाहनों का खेतों से निकलना मुश्किल हो गया था । बाद में जेसीबी की मदद से सभी वाहनों को खेतों से निकल गया। फोटो- 06 मई जेहाना- 15 कैप्शन- हुलासगंज में आंधी-पानी से तितर-बितर शादी पंडाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें