हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों की दिनचर्या प्रभावित
कुर्था, एक संवाददाता। वहीं रात 7 बजे के बाद कुर्था प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोग ही चौक चौराहे पर दिखते हैं।
कुर्था, एक संवाददाता। हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बुधवार को सुबह से शाम तक धूप नहीं निकली, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार शाम से ठण्डी हवाओं का दौर शुरू है। ठण्ड के चलते शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहें हैं। वहीं रात 7 बजे के बाद कुर्था प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोग ही चौक चौराहे पर दिखते हैं। वह भी अलाव तापते हुये नजर आते हैं। गलन और सर्दी बढ़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा एवं आसमान में पूरे दिन छाई धुंध के साथ ही शीत लहर से लोग ठिठुरते रहे। हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल रहे। दिन और रात में कम हो रहे तापमान के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। वहीं सर्दी व शीतलहर के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। दुकानों पर भी इक्का दुक्का ही ग्राहक नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।