Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादSeveral areas of the city have been sealed to break the corona chain page four lead

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शहर के कई इलाकों को किया गया है सील (पेज चार का लीड)

जहानाबाद जिले में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। इसके अलावा शहरी इलाके में संक्रमण तेजी से फैल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 4 May 2021 08:40 PM
share Share

पांच जगह-पांच रिपोर्टर

इलाकों में आवाजाही पर लगाई गई है रोक

मुख्य बाजार में ऑटो के परिचालन पर भी लगाई गई है प्रतिबंध

शहर के छह प्रमुख सड़कों को घोषित किया गया है प्रतिबंधित क्षेत्र

इंट्रो-

जहानाबाद जिले में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। इसके अलावा शहरी इलाके में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना के इस संक्रमण को तोड़ने के लिए शहर के कई इलाकों को सील किया है। हिन्दुस्तान टीम ने मंगलवार को शहर के इन इलाकों का जायजा लिया। कई जगहों पर बांस और बैरियर लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र लिखा हुआ था।

पुरानी अस्पताल रोड से ऑटो व अन्य व्यवसायिक वाहनों का परिचालन हुआ बंद

कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया है आदेश

कुछ इलाके में वाहनों के परिचालन से लगती थी काफी भीड़, बढ़ रहा था संक्रमण

पुरानी अस्पताल रोड

जहानाबाद। निज संवाददाता

जहानाबाद शहर में कोविड का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों को सील किया है। उस इलाके में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने इसको लेकर भीड़-भाड़ कम हो सके। लोग एक दूसरे के चपेट में न आ सकें। जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर पुरानी शिवाजी पथ में भी बैरियर लगाया गया है। इस इलाके में लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पुरानी अस्पताल रोड से ही सब्जी मंडी जाने का रास्ता है। इस इलाके में कोविड के कई मरीज पाए गए हैं। संक्रमण को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। लोगों ने बताया कि वाहनों के आने-जाने से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। पुरानी अस्पताल रोड में जगह-जगह फुटपाथ की दुकानें संचालित होती है। पहले वाहनों पर लादकर लोग आढत में सब्जी ले जाते थे। सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकानें भी संचालित होती है।

फोटो-04 मई जेहाना-02

कैप्शन-पुरानी अस्पताल मोड़ के समीप किया गया बैरिकेडिंग, लगाया गया प्रतिबंधित पर्चा।

शिवाजी पथ को घोषित किया गया है कंटेनमेंट जोन

सड़क के दोनों ओर लगा दिया गया है बैरियर

बैरियर के नीचे बैनर लगाकर घोषित किया गया है प्रतिबंधित क्षेत्र

शिवाजी पथ

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

जहानाबाद शहर के शिवाजी पथ के आसपास मोहल्लों में कोरोना के करीब 40 से अधिक मरीज मिले हैं। संक्रमण का फैलाव न हो तथा कोरोना का चेन तोड़ा जा सके। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सीओ अम्बष्ट की उपस्थिति में शिवाजी पथ को सील किया गया है। आने-जाने वाले लोग प्रतिबंधित का बैनर देखकर उस रास्ते की ओर नहीं जा रहे हैं। इसलिए यह बता दें कि शिवाजी पथ में लोगों की भीड़ लगती थी।सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। जिसके कारण कोरोना के मरीज इस इलाके में बढ़ रहे थे। शिवाजी पथ में कपड़े के थोक विक्रेता, किराना के थोक विक्रेता एवं खुदरा दुकानों का संचालन होता है। सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण भीड़-भाड़ अधिक लगता था। सब्जी भी सुबह में उतारी जाती थी। जिसके कारण सुबह में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता था। गलियों से भी लोगों की आवाजाही होती थी। जिसे देखते हुए इस पथ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

फोटो-04 मई जेहाना-03

कैप्शन-शिवाजी पथ को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन, आवाजाही है बंद

फिदाहुसैन रोड में भी आवाजाही पर लगी रोक

आसपास के मोहल्ले में कोरोना के मिले हैं 40 से अधिक मरीज

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बनाया गया है कंटेनमेंट जोन

फिदाहुसैन रोड

जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता

फिदाहुसैन रोड एनएच 83 और मेन रोड को जोड़ती है। फिदाहुसैन रोड में बड़े पैमाने पर फर्निचर और मोबाइल की दुकानें संचालित हैं। इस इलाके में पूरे दिन गहमागहमी बनी रहती थी। इसके अलावा दवा की दुकानें, नर्सिंग होम भी संचालित होती है। फिदाहुसैन रोड से कई गलियां गुजरी है। इन गलियों से लोग विभिन्न मोहल्लों में आते-जाते हैं। मखदुमाबाद, गड़ेरियाखंड, शेखालमचक, शास्त्रीनगर समेत घनी आबादी इस रोड से जुड़ा हुआ है। इस रोड से होकर लोग मल्लहचक की ओर भी जाते थे। इलाके में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने इस रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। फिदाहुसैन रोड के दोनों ओर बैरियर लगाया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र का पर्चा चिपका दिया गया है। इस रोड में लोगों की आवाजाही कम हो रही थी। जिसके कारण व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। हालांकि निजी नर्सिंग होम और दवा की दुकानों में भी इक्का-दुक्का लोग भी आ-जा रहे थे।

फोटो-04 मई जेहाना-04

कैप्शन-फिदाहुसैन रोड पर लगाए गए बैरियर के समीप बाइक चालक को रोकते पुलिसकर्मी।

ऊंटा मोड़ पर लगाया गया है बैरियर

कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने की है पहल

इस इलाके में भी कोविड के मिले हैं अब तक कई मरीज

ऊंटा मोड़

जहानाबाद। नगर संवाददाता

ऊंटा मोड़ से बाजार जाने का रास्ता बना हुआ है। सड़क के दोनों ओर मोहल्ले संचालित हैं। पास में ही पूर्वी ऊंटा के अलावा करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्ले बसे हुए हैं। शांतिनगर, रामकृष्ण परमहंस कॉलोनी के अलावा कई कॉलोनियां भी बसी हुई है। इन मोहल्लों में कोरोना के संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में अब तक कोविड के 50 मरीज पाए गए हैं। जिसे देखते हुए वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। पुलिस के जवान आने-जाने वाले को रोक-टोक भी कर रहे हैं। ताकि सड़क पर कम से कम लोग निकले और कोरोना का चेन तोड़ा जा सके। पहले इस सड़क से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा था। अब सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही गुजर रहे हैं।

फोटो-04 मई जेहाना-05

कैप्शन-ऊंटा मोड़ के समीप कोविड से बचाव के लिए किया गया बैरिकेडिंग।

मल्लहचक मोड़ पर भी लगा बैरियर लोगों को किया गया सावधान

मल्लहचक मोड़ के दोनों ओर सजती है सब्जी तथा अन्य तरह की दुकानें

वाहन प्रवेश होने पर प्रतिदिन लग रहा था जाम

मल्लहचक मोड़

जहानाबाद। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मल्लहचक मोड़ शहर का अतिव्यस्तम चौक है। इस चौक से स्टेशन, हवाईअड्डा रोड, स्टेडियम, मुख्य बाजार आदि जगहों पर लोग आते-जाते हैं। मल्लहचक मोड़ के आसपास घनी आबादी बसी हुई है। शहर का यह पुराना इलाका है। देर रात तक इस इलाके में लोगों की आवाजाही होती थी। हालांकि नाइट कफ्र्यू लगा दिए जाने के कारण शाम छह बजे से ही लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है। मल्लहचक, आर्य पथ, पंचमहल्ला, पाठकटोली के अलावा मोड़ के आसपास कई मोहल्लों में कोरोना के मरीज मिले हैं। एक किलोमीटर की रेडियस में 90 मरीज अभी भी कोविड के बताए जा रहे हैं। भीड़-भाड़ कम करने के लिए जिला प्रशासन ने मल्लहचक मोड़ पर भी बैरियर लगा दिया गया है। ताकि बाजार की ओर वाहनों का परिचालन न हो सके। ऑटो, कार आदि जाने से जाम लग जाते थे। एक वाहन गुजरने से ही आवाजाही प्रभावित होती थी। जिससे कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा था। हिन्दुस्तान ने मल्लहचक मोड़ का जायजा लिया तो देखा कि लोगों की आवाजाही कम हो रही है। अधिकांश लोग मास्क पहनकर आ-जा रहे हैं।

फोटो-04 मई जेहाना-06

कैप्शन-मल्लहचक मोड़ पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए लगाया गया बैरियर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें