ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
काको, निज संवाददाता।इस संबंध में एमएलए प्रतिनिधि सूर्यदेव यादव ने बताया कि घायल धरहरा गांव का निवासी हमारे चचेरा भाई रविशंकर कुमार हैं जो रविवार की रात करीब 8 बजे अपने घर के पास खड़ा थे तभी वहां से एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 20 Jan 2025 10:53 PM
काको, निज संवाददाता। प्रखंड के धरहरा गांव में चारा काटने वाली मशीन की ट्राली के पलटने से उसके नीचे आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले पीएचसी घोसी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के कारण जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एमएलए प्रतिनिधि सूर्यदेव यादव ने बताया कि घायल धरहरा गांव का निवासी हमारे चचेरा भाई रविशंकर कुमार हैं जो रविवार की रात करीब 8 बजे अपने घर के पास खड़ा थे तभी वहां से एक चार काटने वाली ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली मशीन गुजर रही थी जो अचानक उसी ओर पलट गई और वह उसमें दब गया जिससे यह हालत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।