Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSDM and SDPO overview the market

एसडीएम और एसडीपीओ ने बाजार का किया अवलोकन

अरवल। निज प्रतिनिधि बिना पास के अगर कोई भी वाहन लेकर सड़क पर आता है तो संबंधित वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोनों पदाधिकारी ने घूम घूम कर लोगों से अपील किया कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 11 May 2021 09:31 PM
share Share
Follow Us on

अरवल। निज प्रतिनिधि

लॉकडाउन पूरी तरह सफल बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने जिले के विभिन्न चौक चौराहे बाजारों में घूम-घूम कर लॉक डाउन का अनुपालन कराया। दोनों पदाधिकारियों द्वारा उमैराबाद एनएच 139 पर वाहनों की जांच की। बिना परमिशन एवं पास के चलने वाले पांच वाहनों से जुर्माना वसूला गया। अनुमंडल पदादिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में कोई भी वाहन बिना पास के नहीं चलेगा। बिना पास के अगर कोई भी वाहन लेकर सड़क पर आता है तो संबंधित वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोनों पदाधिकारी ने घूम घूम कर लोगों से अपील किया कि सभी लोग घर में रहकर लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाएं। सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है। जरूरी काम हो तभी अपने घरों से मास्क लगाकर ही निकलें। बेवजह घरों से नहीं निकलें। सदर थानाध्यक्ष द्वारा भी वाहन जांच चलाया गया, जिसमें जो वाहन बिना पास के थे उनसे जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि बिना पास के वाहन सड़क पर नहीं लेकर चलें। सरकार के निर्देश का अनुपालन करें।

इनसेट

कपड़ा दुकानदार पर की कार्रवाई

किंजर। निज संवाददाता

कई दिनों से लुकाछिपी कर आधा शटर उठाकर लॉक डाउन का लगातार उल्लंघन करने वाले किंजर कुर्था मोड़ और किंजर बाजार के दुकानदारों पर मंगलवार को किंजर पुलिस की काफी कड़ी नजर रही। मंगलवार को किंजर में एक कपड़ा व्यवसाई को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी। थानाध्यक्ष ने भी बाजार पहुंचकर दुकानदारों को लॉकडाउन का अनुपालन करने की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें