Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsScience Exhibition Organized at Education International Academy NH 33

शिक्षा इंटरनेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

किंजर, निज संवाददाता। इस मौके पर बुके एवं अंग वस्त्र देकर विद्यालय के निदेशक सह मुरलीधर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार शर्मा ने स्वागत किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

किंजर, निज संवाददाता। एन एच 33 के बढे़ता ग्राम स्थित शिक्षा इंटरनेशनल अकैडमी परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने की। इस मौके पर बुके एवं अंग वस्त्र देकर विद्यालय के निदेशक सह मुरलीधर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार शर्मा ने स्वागत किया। अपने संबोधन में एसडीपीओ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में इस तरह की सीबीएससी स्कूल की स्थापना कर बच्चों मे शिक्षा का अलख जगाना वास्तव में एक बड़ी बात है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से आह्वाहन की, कि आप अपने अंदर के जिज्ञासा को कभी दबाकर नहीं रखना जिज्ञासा ही इंसान को फर्श से अर्श तक ले जाता है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रवेश यादव ज्ञान विहार पब्लिक स्कूल के प्रशासक केदार प्रसाद एल्कम लैबोरेट्री जहानाबाद के समन्वयक पंकज कुमार रतनी फरीदपुर के सीओ नुसरत जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक नवाब खान अरुण कुमार रविंद्र कुमार अशोक यादव सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पूर्व जद यू जिलाध्यक्ष जहानाबाद गोपाल शर्मा सहित काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें