Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSchool Health and Wellness Program Launched in Ghosi Training for Teachers

विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम का शुभारम्भ

घोसी, निज संवाददाताइस मौके पर प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह ने कहा कि इसके तहत उच्च प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक शिक्षकों के लिए व्यवस्था की गई है जिसका उद्देश्य विद्यालय जाने वाले बच्चों में सूचित,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 8 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on

घोसी, निज संवाददाता डायट ढोंगरा और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के सौजन्य से विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रखंड संसाधन केंद्र घोसी के प्रांगण में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ जनवरी से तेरह जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह ने कहा कि इसके तहत उच्च प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक शिक्षकों के लिए व्यवस्था की गई है जिसका उद्देश्य विद्यालय जाने वाले बच्चों में सूचित, उत्तरदायी एवं स्वस्थ व्यवहारों को विकसित करने के लिए उनके ज्ञान को बढ़ाना, सकारात्मक अभिवृति को मन में बिठाना तथा जीवन कौशलों में वृद्धि करना है। इस अवसर पर शिक्षकों को प्रशिक्षक मनीष कुमार और कुंदन कुमार द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार और बीपीएम नागमणि अखिलेश का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर शिक्षक बचन देव कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, सुषमा कुमारी, प्रीति सिंह, कविता शर्मा, मधु भारती, संध्या कुमारी सहित प्रखंड के उच्च एवं मध्य विद्यालय के सभी नामित शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें