-घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को होगी परेशानी
23 जनवरी और पांच फरवरी तक दिन में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति , बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में ग्रिड उपकेंद्र हुलासगंज में 132 केवी फीडर ,...
23 जनवरी और पांच फरवरी तक दिन में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति 132 केवी फीडर , ट्रांसफार्मर, मेन बुश एवं अन्य उपकरणों करायी जा रही मरम्मती हुलासगंज, निज संवाददाता। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में ग्रिड उपकेंद्र हुलासगंज में 132 केवी फीडर , ट्रांसफार्मर, मेन बुश एवं अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य होने के कारण पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को एक बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान सबसे अधिक कृषि कार्य प्रभावित रहा। गेंहू के फसल की सिंचाई पूर्णत: ठप्प रहा। हालांकि पूर्व में ही विभाग द्वारा बंद की घोषणा कर देने से लोगों में कहा पोहा की स्थिति नहीं देखी गई। हुलासगंज पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि सब स्टेशन में आवश्यक उपकरणों की मरम्मत समय कर ली गई है। सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से में टेनेंस को अनिवार्य बताया है।उन्होंने बताया कि अगले चरण में पुन: 23 जनवरी और पांच फरवरी को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक 33 के वी इस्लामपुर खिजरसराय,बराबर और घोषी फीडर से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।इन सभी फीडरो को भी पुरी तरह दुरूस्त होना है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस का कार्य अनिवार्य बताया गया है। फोटो- 18 जनवरी जेहाना- 14 कैप्शन- हुलासगंज स्थित पावर ग्रिड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।