Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSBI Branch in Makhdumpur Implements Special Counter for Pensioners and Elderly

एसबीआई मखदुमपुर में पेंशनरों के लिए विशेष व्यवस्था

मखदुमपुर, निज संवाददाता।ताकि उन्हें पेंशन लेने में भीड़ के कारण परेशानी ना हो। ब्रांच में बड़ी संख्या में पेंशनरों का अकाउंट है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 4 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एसबीआई ब्रांच में पेंशनरों और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। महीने के एक तारीख से लेकर पांच तारीख तक उनके लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है। ताकि उन्हें पेंशन लेने में भीड़ के कारण परेशानी ना हो। ब्रांच में बड़ी संख्या में पेंशनरों का अकाउंट है। इसके अलावा बैंक आने वाले दिव्यांग एवं अन्य बुजुर्गों लोगों का काम भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक राजीव कुमार रंजन ने बताया कि पेंशनर समाज के द्वारा कई बार मांग किया गया था कि पेंशनरों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था किया जाए। इसे देखते हुए यह व्यवस्था किया गया है। साथ ही सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि बैंक में आने वाले दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें