इस्माइलपुर ग्राम कचहरी सचिव बनीं सविता कुमारी
कलेर, निज संवाददाता ।यह पद लंबे समय से खाली था। सचिव नहीं होने से मामलों के निष्पादन में दिक्कत हो रही थी।

कलेर, निज संवाददाता । इस्माइलपुर कोयल पंचायत की ग्राम कचहरी में सचिव पद पर सविता कुमारी का चयन हुआ। उन्हें नियोजन पत्र ग्राम कचहरी के सरपंच रवि रंजन कुमार ने सौंपा। यह पद लंबे समय से खाली था। सचिव नहीं होने से मामलों के निष्पादन में दिक्कत हो रही थी। बिहार सरकार ने सभी ग्राम कचहरियों को सशक्त बनाने के लिए रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। मेधा सूची तैयार की गई। उसी के आधार पर सविता कुमारी को सचिव पद के लिए वरीयता दी गई। उन्हें सबसे अधिक अंक मिले थे। नियोजन पत्र वितरण के मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।