सैफ जवान के साथ दुर्व्यवहार मामला दर्ज
मेहंदिया, एक संवाददाता। इसी दरमयान कारण बिगहा के पास कुछ युवक सरस्वती पूजा का चंदा कर रहे थे जिसको लेकर इन्होंने युवकों को मना किया इसके बाद वे युवक उग्र हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार कर दिया।
मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहन्दीय थाना क्षेत्र के करण बीघा ग्राम के समीप डायल 112 पर तौनात सैफ जवान धीरज कुमार के साथ दुर्व्यवहार का एक मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर मेहंदिया थाना में सैफ जवान धीरज कुमार के द्वारा आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि सैफ जवान धीरज कुमार 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात थे। इसी दरमयान कारण बिगहा के पास कुछ युवक सरस्वती पूजा का चंदा कर रहे थे जिसको लेकर इन्होंने युवकों को मना किया इसके बाद वे युवक उग्र हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इस घटना को लेकर धीरज कुमार के द्वारा करण बिगहा के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस तहकीकात कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।