रुद्र महायज्ञ के लिए भूमि पूजन संपन्न
करपी, निज संवाददाता।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वामी प्रभु दास जी महाराज ने यज्ञ मंडप की भूमि पूजन तथा बजरंगबली के ध्वज करने के साथ ही 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का अनुष्ठान शुरू कर दिया।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव में रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। यज्ञ मंडप के लिए भूमि पूजन के साथ ही बजरंगबली का ध्वज फहराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वामी प्रभु दास जी महाराज ने यज्ञ मंडप की भूमि पूजन तथा बजरंगबली के ध्वज करने के साथ ही 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का अनुष्ठान शुरू कर दिया। स्वामी जी के सहयोगी अभिजीत बाबा ने बताया कि इस गांव में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 13 जून से लेकर 21 जून तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य श्रोता पूर्व मुखिया विक्रांत प्रताप सिंह ने बताया कि महायज्ञ को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।