पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाओं की होगी जांच, आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर लाइसेंस रद्द करने की हो सकती है कार्रवाई
जहानाबाद, निज संवाददाता पेट्रोल पंपों पर आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पेट्रोल पंपों की स्वच्छता और रख-रखाव की जांच की जाएगी।
जहानाबाद, निज संवाददाता परिवहन विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह तथा मोटर यान निरीक्षक वृजकिशोर कुमार द्वारा विशेष अभियान चलाकर पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पेट्रोल पंपों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, पेट्रोल पंपों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। पेट्रोल पंपों पर आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पेट्रोल पंपों की स्वच्छता और रख-रखाव की जांच की जाएगी। पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जांच की जाएगी। जांच के परिणामों के आधार पर, पेट्रोल पंपों को सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अगर कोई पेट्रोल पंप दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें लाइसेंस निलंबित करना या आवंटन रद्द करना शामिल हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।