Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRoad Safety Awareness Campaign Trains 25 Youths in Arwal

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 25 युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

अरवल, निज प्रतिनिधि।प्रशिक्षण में मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय द्वारा युवाओं को यातायात नियमों से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज प्रतिनिधि। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 25 युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद् के कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र राजेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय द्वारा युवाओं को यातायात नियमों से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि आम जनों को हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग करना, रेड लाइट का अनुपालन करना, हमेशा अपने लेन में चलना, गति सीमा का अनुपालन करना आदि के बारे में जानकारी दें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छह छह युवाओं की चार टीम बनाइ गई है। प्रसादी इंग्लिश, बैदराबाद, उमैराबाद पुल तथा भगत सिंह चौक में स्वयंसेवक आम जनों को यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए 23 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएंगे। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को मोटरयान निरीक्षक विपुल शेखर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया। युवाओं द्वारा भगत सिंह चौक जाकर हेलमेट नहीं पहनने वाले आम जनों को जागरूक किया गया और उन्हें फूल देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा सूरज कुमार, विकास कुमार,अमर कृति एवं सहायक निशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें