Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRevolutionary Changes in Education System with New Education Policy Dr Arun

मानस इंटरनेशनल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

नई शिक्षा नीति से शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव है: डॉ अरुण, अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अरुण ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 4 Jan 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on

नई शिक्षा नीति से शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव है: डॉ अरुण जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी जहानाबाद के सभागार में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा, स्कूल के निदेशक निशांत रंजन, वेन्यू डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन एवं प्राचार्य सरस्वती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कुंदन पाठक और डीएवी खगौल, पटना विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अरुण ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है। यह नीति सिर्फ पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं है बल्कि शिक्षा के समस्त ढांचे को बदलने का प्रयास करती है। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समानता, सुलभता और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण से तात्पर्य उन कार्यक्रमों, नीतियों और प्रावधानों से हैं जो शिक्षकों को ज्ञान, दृष्टिकोण और कौशल से लैस करने के लिए तैयार किए गए हैं। सीबीएसई के अनुदेश के अनुसार सभी सीबीएसई से संबंधित स्कूल के शिक्षकों को वार्षिक 50 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना है। जिसके तहत अपने रिसोर्स पर्सन को भेज कर मानस इंटरनेशनल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसका विषय एक्सक्लूसिव एजुकेशन है। यह कार्यशाला दो दिवसीय है। जहां शिक्षक 4 जनवरी एवं 5 जनवरी 2025 को 10 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी, असेंबली ऑफ़ गॉड एजुकेशनल अरवल, आरडी पब्लिक स्कूल टेकारी गया के शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर 60 की संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। फोटो-04 जनवरी जेहाना-03 कैप्शन- शहर के मानस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार सिन्हा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें