सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन सबंधित त्रुटियों को करें दूर
प्रतिदिन पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लाभुक अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं...
अरवल। निज संवाददाता
समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना ,लक्ष्मी वाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना तथा मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में त्रुटियों को दूर करें। सामाजिक सुरक्षा सहायक निर्देश विदुर भारती जी ने बताया कि कार्यों को निष्पादन व त्रुटियों को दूर करने के लिए लिए सभी प्रखंडों में डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति हो गई है तथा उन्हें सभी तरह का सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रतिदिन पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लाभुक अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं ।यदि कठिनाइयां हो तो वरीय पदाधिकारी से बात कर कार्यों को निष्पादन कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के सदस्य आधार कार्ड, एपिक कार्ड एवं बैंक खाता के साथ प्राप्त आवेदन सत्यापन के बाद पेंशन की स्वीकृति की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।