रेलवे संघर्ष समिति भेजेगा पीएम व रेल मंत्री को हस्ताक्षर कार्ड
अरवल, निज संवाददाता। रेल आंदोलन के सूत्रधार रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री के नाम से पोस्टकार्ड भेजो अभियान में तेजी लाते हुए गांव-गांव में...

अरवल, निज संवाददाता। रेलवे संघर्ष समिति जिला कार्यालय अरवल के द्वारा गांव-गांव में रेलवे लाइन बिछाने को लेकर पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। रेल आंदोलन के सूत्रधार रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री के नाम से पोस्टकार्ड भेजो अभियान में तेजी लाते हुए गांव-गांव में पोस्टकार्ड भेज कर अनुरोध किया है कि अति शीघ्र बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन में समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्य लगाने का कृपा प्रदान करें। साथ में रेल आंदोलन के लिए लगातार संघर्षरत रहने वाले लोगों पर से फर्जी मुकदमा वापस लिये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।