रेलवे संघर्ष समिति का पदयात्रा आज से
अरवल, निज संवाददाताउन्होंने बताया कि यह पदयात्रा औरंगाबाद से 155 किलोमीटर दूर तक हाजीपुर तक निकाली जाएगी।
अरवल, निज संवाददाता बिहटा- अरवल औरंगाबाद रेलवे परियोजना का काम शुरू करने को लेकर रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में गुरुवार से पदयात्रा आरंभ किया जाएगा। मुख्य संयोजक ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा अभी तक रेल परियोजना की पूरी राशि नहीं दिए जाने एवं काम शुरू नहीं होने के मुद्दे को लेकर पदयात्रा किया जाएगा ताकि अति शीघ्र पूर्ण राशि मिले एवं काम शुरू हो। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा औरंगाबाद से 155 किलोमीटर दूर तक हाजीपुर तक निकाली जाएगी।पदयात्रा में रेलवे संघर्ष समिति के दर्जनों नेता कार्यकर्ता साथ में रहेंगे। रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक ने बताया कि पदयात्रा समापन के बाद 28 एवं 29 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।